वैश्य महासंगठन ने बलात्कार और हत्या के आरोपी प्रतीक वैश्य का पुतला फूंका, सामाजिक बहिष्कार करने की अपील dr - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वैश्य महासंगठन ने बलात्कार और हत्या के आरोपी प्रतीक वैश्य का पुतला फूंका, सामाजिक बहिष्कार करने की अपील dr

कानपुर, वैश्य  महासंगठन के तत्वाधान में माल रोड पर गुलमोहर अपार्टमेंट में बलात्कार के बाद हत्या करने वाले वहशी दरिंदे प्रतीक वैश्य का  पुतला फून्का  गया । साथ ही साथ उसको वैश्य समाज से बहिष्कार करने के लिए अपील करी गई


वैश्य महा संगठन ने उसको पूरी तरीके से समाज से निष्कासित करने और किसी भी प्रकार का रिश्ता चाहे वह निजी हो ,व्यापारिक हो या फिर सामाजिक हो समाप्त करें ।वैश्य महा संगठन पिछले ढाई साल से अनवरत सोलह सूत्री ज्ञापन के साथ एक सख्त नारी सुरक्षा कानून बनवाने के लिये  अभियान चला रहा है । दिन पर दिन बढ़ती हुई बलात्कार जैसे जघन्य घटनाओं को रोकने का केवल एक ही तरीका है कि सरकार इस को जल्द से जल्द बिना देरी किए हुए अम्ली  जामा पहना कर कानून बनाए ।जिस तरह से प्रतीक वैश्य ने अपने धन और रसूख के नशे में एक लड़की के साथ ऐसा लोमहर्षक कांड किया ऐसे ऐसे लोगों को केवल सख्त नारी सुरक्षा कानून के द्वारा ही सबक सिखाया जा सकता है ।  वैश्य समाज के लिए यह शर्म की बात है की प्रतीक वैश्य जैसे राक्षस बनिया समाज का अंग है ।किसी भी कीमत पर ऐसे नारी पर अत्याचार करने वालों को वैश्य समाज स्वीकृत नहीं करेगा और ना ही समाज का हिस्सा बनने देगा ।1 से 2 दिन के अंदर विभिन्न सामाजिक एवं नारी संगठनों के साथ मिलकर एक संयुक्त संघर्ष मोर्चा इस कानून को अमल में लाने के लिए बनाया जाएगा ।इस अवसर पर वैश्य महासंगठन के सिद्धार्थ काशिवार , पवन गुप्ता , राकेश महाजन , अरविंद गुप्ता , सुनील अग्रवाल , अशोक गुप्ता, इस आंदोलन में सहयोगी संगठन के इमरान शेख , मोहम्मद नसीम ,वसीम कुरेशी , मोहम्मद नदीम , ओवैस रज़ा , रहमत आदि एवं उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ से दिनेश बाजपेयी ,  दिलीप सिंह वर्मा  , सँजय सोनकर , अख्तर हुसैन , अभिषेक सिंह ,आदि लोग रहे।



No comments