सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन, अन्तिम दिवस छात्र/छात्राओं को दिलाई गई शपथ
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
प्रधानाचार्य केके सरोज ने प्रतिभागियों को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला
उतरौला (बलरामपुर)। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के आदेश के अनुपालन में विगत 24 सितम्बर से सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय विद्यालय इ०का०उतरौला के परिसर में किया गया। कार्यक्रम के अन्तिम दिवस गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के आनुपालन हेतु शपथ दिलाई गई। यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य के०के०सरोज ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विगत एक सप्ताह से छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के बारें विभाग के निर्देशानुसार विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं सड़क सुरक्षा पर स्ल़ोगन, पोस्टर, कविता, भाषण, क्विज आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राम मोहन श्रीवास्तव एवं दुर्गा प्रसाद ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर शिक्षक राममोहन, मोहम्मद इस्लाम, उत्तम कुमार श्रीवास्तव,शरद कुमार श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद,सुरेंद्र कुमार, दीपक कुमार चौरसिया,श्याम कृष्ण, कृष्ण कुमार, वरिष्ठ लिपिक अमरेश पाण्डेय, सीताराम वर्मा, राजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार,मंगल प्रसाद सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment