राम सुरेश सरस्वती विद्यालय मझगांवा के 20 बच्चो ने नवोदय की परीक्षा पास कर जिले का नाम किया रौशन SKN - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राम सुरेश सरस्वती विद्यालय मझगांवा के 20 बच्चो ने नवोदय की परीक्षा पास कर जिले का नाम किया रौशन SKN

संतकबीरनगर


नाथनगर ब्लाक के ग्राम मझगांवा स्थित राम सुरेश सरस्वती शिशु विद्यालय के बच्चो ने कर दिखाया। विद्यालय के 20 छात्रों ने एक साथ जवाहर नवोदय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। उनकी इस कामयाबी से प्रफुल्लित होकर विद्यालय के प्रबधक एवं जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया।

एक तरफ जहां बेहतर शिक्षा देने का दावा करने वाले बड़े-बड़े एकेडमी के बच्चे नवोदय विद्यालय की इस प्रतिस्पर्धा में फेल हो गए। वही पिछड़े क्षेत्र में चल रहे राम सुरेश सरस्वती शिशु मंदिर मझगांवा के 20 बच्चो ने जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा पास कर बौद्विक क्षमता का डंका बजाकर गुणवत्तापरख शिक्षणकार्य होने की बात साबित कर दिया। मंगलवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहां बच्चो का स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। विद्यालय प्रबन्धक एवं जिला पंचायत सदस्य मास्टर सुरेश चौरसिया ने कहा कि पिछले वर्ष भी उनके विद्यालय के आठ बच्चे चयनित हुए थे। जो मण्डल टाप किए थे। इस बार 20 छात्रों ने अपना लोहा मनवाया है। इस बार आंकड़े के अनुसार प्रदेश टॉप करने में उनके विद्यालय को जगह मिली है। उन्होंने कहा कि वह शिक्षा के मामले में किसी तरह का समझौता नही करते है। शिक्षा के प्रति हमेशा गंभीर रहते है। प्रदेश स्तर में इस तरह की हर परीक्षा में विद्यालय के बच्चे नाम रोशन करते रहेंगे। प्रधानाचार्य बलवीर चौरसिया ने उनके उज्ववल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर मुम्बई से आए रियाज अहमद खान,सुभाष चंद्र पांडेय,संजय चौधरी,वरुण एडव, मनोज चौधरी,ममता चौधरी,सुमन चौधरी, खेवानती यादव, अनिता चौरसिया ,अंशिका पांडेय आदि मौजूद रहे।

No comments