बेलहरकला पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने की सामाग्री 05 कुंतल लहन को किया गया नष्ट SKN B
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह में अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एण्टी चियर्स के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश भदौरिया व थानाध्यक्ष बेलहरकला संतोष कुमार मिश्रा व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा बेलहरकला थाना क्षेत्र ग्राम भेडौरा-पिकौरा अन्तर्गत मे अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में 05 कुंतल अवैध शराब बनाने की समाग्री (लहन) को नष्ट कराया गया ।
Post a Comment