क्रांतिकारी विचार धारा मोर्चा ने आजाद पार्क में मनाया महान क्रान्तिकारी अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का बलिदान दिवस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

क्रांतिकारी विचार धारा मोर्चा ने आजाद पार्क में मनाया महान क्रान्तिकारी अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का बलिदान दिवस

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

बलरामपुर। शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा‘’ के संकल्प के साथ बलरामपुर में क्रांतिकारी विचार धारा मोर्चा ने आजाद पार्क में मनाया महान क्रान्तिकारी अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का बलिदान दिवस कार्यक्रम में गोष्ठी को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक/अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने कहा काकोरी कांड के और दक्षिण में अंग्रेजों पर बम कांड के मास्टर माइंड मां भारती के वीर सपूत श्री राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को आज ही के दिन गोंडा जेल में फांसी दी गई थी युवाओं को अपने देश के महान वीर क्रांतिकारियों के विषय में जानना चाहिए उनसे प्रेरणा लेना चाहिए राजेंद्र नाथ लाहिड़ी का अवतरण  1901 तत्कालीन बंगाल के पावना जिले के मोहनपुर गांव में हुआ था इनके पिता क्षितिमोहन लाहिड़ी भी एक देशभक्त क्रांतिकारी थे मां का नाम बसंत कुमारी था।राजेंद्र नाथ लाहिड़ी फांसी से कुछ समय पहले कसरत  किया स्नान किया गीता पाठ किया जिसे देखकर अंग्रेज भी हैरान थे इनका साहस और दृढ़ता देखकर उन्होंने कहा कि मैं मरने नहीं जा रहा मै  पुनर्जन्म लेकर पुनः मां भारती के सेवा करूंगा और फिर हंसते हंसते वन्देमातरम के उदघोष के साथ फांसी के फंदे को चूम लिया और शहीद हुए। डॉ राकेश चंद्रा ने कहा कि 17 दिसंबर 1927  में राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को फांसी दी गई थी और आज ही के दिन 1928 में महान क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार भगत सिंह  राजगुरु और सुखदेव ने लाला लाजपतराय की हत्या के आरोपी सांडर्स का वध किया था  इसलिए आज के दिन का महत्व और बढ जाता है। गोष्ठी में बोलते हुए विहिप के जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा राष्ट्र सर्वोपरि है आज देश इन्हीं महान क्रांतिकारियों के शहादत से भारतवर्ष को गुलामी से मुक्ति मिली है हमे उनके बलिदान को याद करते हुए देश के लिए अपना यथा शक्ति योगदान देना चाहिए  कार्यक्रम को विहिप के विभाग मंत्री सुबीर ने भी संबोधित करते हुए अपनी श्रद्धांजली अर्पित किया कार्यक्रम में चंदन, लक्ष्मण, धनीराम, राम अचल, सुभाष, राधे श्याम,  मालिक राम मौर्य सहित कई लोग उपस्थित रहे।

No comments