मा0 प्रेक्षक (व्यय) श्री ब्रज किशोर सिंह द्वारा विभिन्न स्थलों पर एफ0एस0टी0 एवं एस0एस0टी0 टीमों का किया गया औचक निरीक्षण
संत कबीर नगर लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित मा0 प्रेक्षक (व्यय) श्री ब्रज किशोर सिंह द्वारा आज 62-संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा मेंहदावल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एफ0एस0टी0 टीम-02 के प्रभारी अभय कुमार गुप्ता द्वारा टडवरिया चौराहा पर निरीक्षण करते हुए पाये गये तथा टीम-03 के प्रभारी फ़करे आलम राजघाट पुल बेलहर पर निरीक्षण करते हुए पाये गये।
मा0 प्रेक्षक (व्यय) महोदय द्वारा निरीक्षण के क्रम में एस0एस0टी0 टीम करमैनी घाट तथा गनवरिया चौराहा का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही एस0एस0टी0 टीम प्रभारी प्रेम प्रकाश दूबे, दुर्गा मन्दिर मगहर का निरीक्षण करते हुए पाये गये।
मा0 प्रेक्षक (व्यय) द्वारा सभी टीम प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया कि चुनाव से पूर्व रात्रि में विशेष सावधानी बरती जाय क्योंकि उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु पैसा, शराब एवं अन्य सामग्री वितरित करने की सम्भावना प्रायः बनी रहती है। महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि राज्य परिवहन निगम की बसों को भी चेक किया जाय।
इस अवसर पर लाइज़न आफिसर मा0 व्यय प्रेक्षक जे0पी0 तिवारी सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment