तदर्थ शिक्षको ने याचना कार्यक्रम को आचार संहिता के कारण किया स्थगित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

तदर्थ शिक्षको ने याचना कार्यक्रम को आचार संहिता के कारण किया स्थगित

 


लखनऊ माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर शिक्षा निदेशालय में सेवा बहाली को लेकर याचना कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था सभी तदर्थ शिक्षकों को बड़ी उम्मीद थी कि आचार संहिता लगने से पहले शासन और सरकार द्वारा कोई ठोस आदेश या आश्वासन मिल जाएगा लेकिन ना तो शासन ने कोई संज्ञान लिया और ना तो सरकार ने। अपनी सेवा बहाली बात को शासन और सरकार तक पहुंचने के लिए कई कार्यक्रम किए गए लेकिन सरकार के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा जिससे यह सभी तदर्थ शिक्षक अपनी सरकार से काफी निराशा और आक्रोशित हैं प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है कि हम सभी तदर्थ शिक्षकों को आचार संहिता लगने के पूर्व यह विश्वास था कि सरकार हमारी सेवा बहाल कर देंगे लेकिन वह विश्वास टूट गया आचार संहिता लगने के कारण याचना कार्यक्रम को अग्रिम योजना तक स्थगित किया जाता है

महामंत्री सुशील शुक्ला का कहना है कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता,  पदाधिकारी, मतदाता हैं अपनी ही सरकार में धरना नहीं कर सकते इसलिए हम सभी लोग याचना कर रहे हैं अपनी सरकार से हमारी सेवाएं बहाल की जाएं और माननीय मुख्यमंत्री जी पर पूरा भरोसा है कि हम लोगों की सेवाएं बहाल करेंगे लेकिन आचार संहिता लगने के कारण वह भरोसा टूटता दिखाई पड़ रहा है कार्यक्रम में विजय सिंह, पवन जायसवाल, प्रदेश संचालक राजेश पांडे, अजीत राय,कुलदीपसिंह, राजेश द्विवेदी राकेश पांडे आदि लोग उपस्थित थे

No comments