जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि उ0प्र0, सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि उ0प्र0, सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार


रिपोर्ट इज़हार शाह


 संत कबीर नगर  जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि उ0प्र0, सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in विकसित किया गया है।                                                                  उन्होंने बताया कि सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से नागरिक विभिन्न सेवाएं जैसे- इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, टेन्ट सर्विस, आर्किटेक्ट सर्विस, कैटर्स, इलेक्ट्रिकल, वाइल्ड केयर, एसी, वाटर कूलर, कारपंेटर, वाशिंग मशीन मकैनिक, आटो मोबाइल्स, गैस चूल्हा रिपेयर, जनरेटर रिपेयर, पेंटर, इन्वर्टर रिपेयर, सिक्योरिटी, कम्प्यूटर रिपेयर, योग शिक्षक, आटो मकैनिक, टी0वी0 रिपेयर, टैक्सी सर्विस आदि घर बैंठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही सेवाप्रदाता एजेन्सी एवं कुशल कामगार भी इस व्यवस्था के अन्तर्गत अपना पंजीकरण करा सकते हैं तथा इन सेवाओं लाभ सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in  अथवा सेवामित्र मोबाईल एप्लीकेशन या टोल फ्री नं0- 155330 के माध्यम से उठाया जा सकता है। सेवामित्र व्यवस्था के अन्तर्गत कौशल प्राप्त युवाओं को सेवाप्रदाता एजेन्सी के माध्यम से स्वावलम्बन के अवसर प्राप्त हो सकेगें, साथ ही इसमें डे-वर्क ओर प्राजेक्ट-वर्क के अन्तर्गत स्टार्टअप के अवसर उपलब्ध हो सकेगें।़ सेवामित्र पोर्टल से सम्बंधित जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, संत कबीर नगर या टोल फ्री नं0- 155330 पर सम्पर्क कर सकते है।

No comments