डीएम ने ‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान के सफल संचालन के दृष्टिगत जनपद के सम्मानित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की प्रेस वार्ता
संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद में ‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान के सफल संचालन के संबंध में जनपद के सम्मानित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता कर आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत संचालित किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए मीडिया बन्धुओं से ‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान की सफलता में प्रचार-प्रसार के माध्यम से सहयोग बनाये रखने की अपेक्षा व्यक्त किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, सम्मानित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधिगण एवं सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने ‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भवः के अन्तर्गत मुख्य पॉच घटक है- सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक), आयुष्मान आपके द्वार 3.0(17 सितम्बर से निरन्तर), आयुष्मान मेला(17 सितम्बर से निरन्तर), आयुष्मान सभा (02 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक), आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड।जिलाधिकारी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत समस्त एचडब्लूसी/पीएचसी/सीएचसी/जिला अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जायेगा साथ ही रक्त दान के संबंध में प्रेरित किया जायेगा तथा मृत्यु के पश्चात् अंगदान हेतु प्रेरित किया जायेगा एवं शपथ ली जायेगी। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छुटे हुये पात्र लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। आयुष्मान मेले का आयोजन दिनंाक 17 सितम्बर 2023 से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ वेलनेस केन्द्रों पर किया जायेगा। इसके अन्तर्गत समस्त उप केन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गैर संचारी रोग, टीबी, कुष्ठ, मातृ एंव बाल स्वास्थ्य पोषण से सम्बंधित सेवायें भी दी जायेगी। आयुष्मान सभा में ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 02 अक्टूबर 2023 आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा एवं पात्र लाभार्थियों सूची, पीएमजेएवाई के अन्तर्गत जिन लाभार्थी द्वारा लाभ प्राप्त किया जा चुका है की सूची एवं क्षेत्र में पीएम-जेएवाई के अन्तर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालयों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। आयुष्मान सभा में गैर संचारी रोगो की जांच सिकल सेल, नियमित टीकाकरण, क्षय रोग आति के बारे में जन सामान्य को जागरूक किया जाएगा।
आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड में आयुष्मान कार्ड का वितरण, आभा आई0डी0(आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउन्ट आईडी) के कार्ड बनाये जायेगें, गैर संचारी रोगांे के लिये 30 वर्ष से अधिक आयु वालों की स्क्रिनिंग एवं टी0बी0 की जॉच, टी0बी0 रोगियों का सफल उपचार, सिकल सेल रोग की स्क्रिनिंग शत-प्रतिशत उपलब्धी पूर्ण करने वाले ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।
Post a Comment