जिम्मेदारों की अनुपस्थिति में रोजगार सेवकों ने एकाउंटेंट को सौंपा ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिम्मेदारों की अनुपस्थिति में रोजगार सेवकों ने एकाउंटेंट को सौंपा ज्ञापन

 


संतकबीरनगर बेलहर व्लांक मुख्यालय पर रोजगार सेवक संघ के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एकाउंटेंट को सौंपा ज्ञापन, विकास खण्ड अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी रहें  नदारद   रोजगार सेवक संघ के बेलहर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि  4 अक्टूबर 2021 को सीएम ने लखनऊ में रोजगार सेवकों के लिए कई घोषणाएं की थी अभी तक मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया हम लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम से   ज्ञापन दिये  है,कि किये गये वादों को लागू किया जाए मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही रोजगार सेवकों ने सीएम को ट्वीट कर सीएम को मांगे पूरी न होने की जानकारी दी इस दौरान सुनील कुमार राय,मदन मोहन चौधरी,विनय कुमार सिंह,शेषमणि ,  मोहित प्रसाद,अशोक कुमार शर्मा, विकास कुमार, प्रेमनाथ, अरुण कुमार यादव, विनोद कुमार, रामकुमार, राजाराम त्यागी,विनोद श्रीवास्तव, इन्द्रजीत कुमार,शयामलाल चौधरी, आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments