उच्च प्राथमिक विद्यालय पर दिव्यांग बच्चों के चिन्हाकन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उच्च प्राथमिक विद्यालय पर दिव्यांग बच्चों के चिन्हाकन

 


संत कबीर नगर  समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा अन्तर्गत) बेसिक शिक्षा विभाग संत कबीर नगर के तत्वाधान में विकास क्षेत्र सेमरियावा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पर दिव्यांग बच्चों के चिन्हाकन एल्मिको कानपुर के सहयोग से मापन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एल्मिको के प्रतिनिधि के रूप में अमित कुमार पी0ओ0ई0, ज्ञानेंद्र सिंह ऑडियोलॉजिस्ट, पवन कुमार एवं शोभित कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मापन शिविर में बच्चे विद्यालय तक सुगमता पूर्वक पहुच बनाने एव दैनिक क्रियाकलापो हेतु ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलिपर्स, ब्रेल उपकरण, श्रवण यंत्र सहित अन्य सामग्रियो हेतु पंजीकृत किया गया। अब तक 121 दिव्याग बच्चों को पंजीकृत किया गया। जिसके सापेक्ष 77 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित कर आन लाइन सूची वद्ध किया गया। कैंप में समग्र शिक्षा अन्तर्गत प्रतिभाग कर पंजीकरण कराने वाले बच्चों को दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को इसी स्थल एल्मिको कानपुर के माध्यम से उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। कैंप में विकास से सेमरियावा ,बघौली,बेलहर कला एवं साथा के बच्चों ने प्रतिभा किया कार्यक्रम में फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर सुशील कुमार दुर्गेश यादव, धर्मेंद्र चौधरी, प्रेम शंकर चौधरी, विश्वनाथ विश्वकर्मा, तृप्ता सिंह, रंजना चौधरी, प्रमोद उपाध्याय, अमित कुमार, अमरनाथ रंजन, अर्जुन प्रसाद, आशीष दुबे, सबिता उपाध्याय, ब्रजेन्द्र सिंह, यतीन्द्र नाथ आर्य, स्पेशल एजुकेटर्स सहित विद्यालय की इन्चार्ज प्रधानाध्यापक मुबारक हुसैन जफीर अली, ब्लाक क्वालटी को-वाडिनेटर अफाक सहित खुर्सीद, सुरजन सहित अन्य लोगों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ ने बताया कि कैम्प के अवसर पर जिलाधिकारी संदीप कुमार एव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश क्रम में दिव्याग् बच्चो के आधार बनाये जाने की विशेष व्यवस्था की गयी थी, जिससे कि कोई बच्चा आधार न होने की वजह से उपकरण से वंचित न हो। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार के प्रयास से चिकित्साधिकारी सेमरियावां को एल्मिको कानपुर के प्रतिनिधि, जिला समन्वयक एव चिकित्साधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र जारी कर उपकरण की शर्ताे को पूरा किया गया। उपकरण हेतु चिन्हित बच्चों को 25 अक्टूबर को वांछित उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा।


No comments