वैज्ञानिक, कृषि प्रसार, कृषि विज्ञान केंद्र आर0वी0 सिंह ने सभी सम्मानित किसान भाइयों को सूचित किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वैज्ञानिक, कृषि प्रसार, कृषि विज्ञान केंद्र आर0वी0 सिंह ने सभी सम्मानित किसान भाइयों को सूचित किया

 


संत कबीर नगर वैज्ञानिक, कृषि प्रसार, कृषि विज्ञान केंद्र आर0वी0 सिंह ने सभी सम्मानित किसान भाइयों को सूचित किया है कि वर्तमान स्थिति में बहुत से हमारे किसान भाइयों के खेत में भुवारी जो घास है उसका प्रकोप बहुत हुआ है और इसका नियंत्रण के लिए जो भी खरपतवार नासी किसान भाई डाल रहे है, उससे पूरी तरह से कंट्रोल नहीं हो रहा है तो किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि वह जिन खेतों में भुवारी का प्रकोप है उन खेतों में वह फिनोक्सा प्रॉप पी मजीलस जो बाजार में विभिन्न नाम से मिलता है, जिसमें राइस स्टार विल सुपर,ऑक्सी सुपर विप सुपर आदि नाम से मिलता है इसकी 449 उस प्रति एकड़ की दर से 120 लीटर पानी में घोलकर के छिड़काव करें, यह किसान भाई जरूर ध्यान रखें कि नियंत्रण के लिए छिड़काव बुवाई या रोपाई के 30 दिन के अंदर हो जाना चाहिए तभी यह सही से कंट्रोल हो पाएगा। इस खरपतवार में 30 दिन में ही फूल आ जाता है और यह धसन की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है।


No comments