ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच सामाजिक कार्य करने वालों के लिए वरदान साबित होगा- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच सामाजिक कार्य करने वालों के लिए वरदान साबित होगा- शिवमंगल सिंह


 रनिया कानपुर देहात  देश व समाज हित में सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ बने व वर्तमान समय में भ्रष्ट एवं निष्क्रिय हो चुके सभी सरकारी सिस्टमों एवं जाति, धर्म क्षेत्र सहित कई बुराइयों से ग्रसित हो चुके राजनीतिक सिस्टम को बदलवाने के लिए 2011 से संघर्षरत, गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों एवं वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी द्वारा ऑपरेशन विजय योद्धाओं एवं समाज हितार्थ बढ़-चढ़कर कर कार्य करने वाले समाजसेवियों के सम्मान, स्वाभिमान व सुरक्षा के लिए गठित ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच के पदाधिकारियों का सम्मेलन रनिया कानपुर देहात में कानपुर देहात के ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच के प्रभारी संजय यादव द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी भी शामिल हुए।

     उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विजय सुप्रीमो के कानपुर देहात रनिया में ऑपरेशन विजय द्वारा आयोजित पदाधिकारी सम्मेलन में पहुंचने पर वहां उपस्थित सैकड़ों पदाधिकारियों ने उनको  फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। वही ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों के विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि वर्तमान समय में हमारा समाज बहुत ही खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है जहां शिक्षा  शिष्टाचार की कमी एवं नशा जैसी खतरनाक सामाजिक बुराई के कारण युवाओं का भविष्य खतरे में है वही घर परिवार व समाज के लिए अपनी पूरी जिंदगी कार्य करने वाले बुजुर्गों का भी सम्मान स्वाभिमान व सुरक्षा खतरे में है। जिसे सिर्फ सत्ता में बने रहने व सत्ता में पहुंचने की इच्छा रखने वाली राजनीतिक पार्टियां नहीं बचा सकती। ऐसे खतरनाक मोड़ पर पहुंचे समाज को सिर्फ ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की विशेष कार्य योजना ही ना सिर्फ बचा सकती है बल्कि समाज को पुनः पटरी पर भी ला सकती है।

   अंत में ऑपरेशन विजय प्रमुख ने अपने ऑपरेशन विजय योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप दिल खोलकर समाज हितार्थ कार्य करें, आपके सम्मान स्वाभिमान व सुरक्षा के लिए ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच पूरी तरह तत्पर है। जो गुंडे माफियाओं सहित गलत इरादा रख समाजसेवियों एवं ऑपरेशन विजय योद्धाओं के समाज हितार्थ कार्य करने में बाधा उत्पन्न करने वाले पुलिस प्रशासन से भी कानूनी प्रक्रिया के तहत निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

रनिया कानपुर देहात उत्तर प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन में ऑपरेशन विजय सुप्रीमो शिवमंगल सिंह ऑपरेशन विजय उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच कानपुर देहात प्रभारी संजय यादव ऑपरेशन विजय योद्धा गोपाल चौहान, राम सिंह, अभिषेक पांडे, नईम खान, श्याम बहादुर यादव, प्रदीप यादव, राजू यादव, राधेश्याम, राजनारायण, यदुवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, जय वीर सिंह, भूल्लन रणवीर सिंह, मनोज कुमार, हिमांशु गुप्ता, अमित कुमार, विनय कुमार, मुस्तकीम, मनोज पाल, आशीष पाल, लल्लन खान, बबलू खान, शिव शंकर, अमित यादव, नीरज कुमार, जय सिंह, जय सिंह यादव सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय आम जनता व मीडिया बंधु उपस्थित रहे।



No comments