पुलिस अधीक्षक द्वारा आईजीआरएस कर्मियों के साथ की गई गोष्ठी, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक द्वारा आईजीआरएस कर्मियों के साथ की गई गोष्ठी, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

 


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक  सत्यजीत गुप्ता द्वारा पुलिस कार्यालय पर समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय व थानों के आईजीआरएस कर्मियों के साथ गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान आईजीआरएस संबंधित शिकायतों का पुलिसकर्मियों को समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। भूमि विवाद संबंधित शिकायत के निस्तारण के संबंध में उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निस्तारित करने व भूमि विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्रों को समाधान दिवस रजिस्टर पर दर्ज कर समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाकर निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रों की जाँच पर हल्का प्रभारी व नोडल अधिकारी व थाना प्रभारी के द्वारा प्रत्येक दशा में फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा बताया गया कि समस्त लंबित आईजीआरएस, जनशिकायत का निस्तारण क्षेत्रवार व थानांवार विवरण प्राप्त कर उसकी समीक्षा की जाए । क्षेत्राधिकारी कार्यालय, थाना पर नियुक्त आईजीआरएस पोर्टल पर कार्य करने वाले समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा निस्तारित की गई शिकायतों की गुणवत्ता को भी परखा गया, पुलिसकर्मियों से फीडबैक लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी साझा की गई व प्रार्थना पत्रों की जाँच हेतु अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

No comments