प्रदेश में नशा विरोधी पखवाड़ा 12 जून से 26 जून 2023 तक मनाये जाने के संबंध में प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा बताया गया
संत कबीर नगर प्रदेश में नशा विरोधी पखवाड़ा 12 जून से 26 जून 2023 तक मनाये जाने के संबंध में प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा नशा विरोधी पखवाड़ा 12 जून से 26 जून 2023 तक मनाया जा रहा है। उक्त निर्देश के क्रम में आज 26 जून 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक मादक पदार्थो के दुरूपयोग के विरूद्ध वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया जिसके क्रम में राज्य के समस्त 800 ब्लाकों में वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान का आयोजन जनपद के सभी ब्लॉकों में प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो को दिखाया गया। इसी प्रकार ब्लाक मेंहदावल एवं सांथा में नशा विरोधी पखवाड़ा के संबंध में लोगो शपथ दिलाई गयी। जिसकी मॉनीटरिंग जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ग्राम प्रधान एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
Post a Comment