हज यात्रा पर जा रहे अधिवक्ता अंसार अहमद खा का बार एसोसियेशन हाल में हुआ स्वागत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हज यात्रा पर जा रहे अधिवक्ता अंसार अहमद खा का बार एसोसियेशन हाल में हुआ स्वागत

 


कानपुर बार एसोसिएशन हॉल में हज यात्रा पर जा रहे हैं अधिवक्ता और बार कार्यकारिणी सदस्य पूर्व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अंसार अहमद खान का किया गया भव्य स्वागत।

आज बार एसोसिएशन हॉल में  वरिष्ठ अधिवक्ता अंसार अहमद खां जो 23 मई 2023 को हज यात्रा पर जा रहे हैं का लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं रवीन्द्र शर्मा और कानपुर बार एसोसिएशन महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव और अधिवक्ताओ ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अंसार अहमद खा ने कहा कि यदि जाने अनजाने मुझसे कोई गलती हुई हो तो उसके लिए मैं सभी से क्षमा मांगता हूं। ईश्वर मुझे सच्चाई के रास्ते पर चलने की ताकत दे।कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद कादिर खा ने सभी को धन्यवाद दिया और बार एसोसिएशन गेट पर वितरित किए जा रहे शरबत को ग्रहण करने का अनुरोध किया।प्रमुख रूप से अनूप शुक्ला उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन  हरी कृष्ण शुक्ला संयुक्त मंत्री प्रमोद भदौरिया हरिशंकर चतुर्वेदी शाहिद जमाल अखिलेश गुप्ता आनंद गौतम विनोद शुक्ला आदि रहे।



No comments