लखनऊ मल्हौर की अबला ने लिखा सीएम योगी को पत्र, मंगा इंसाफ
लखनऊ मल्हौर की अबला ने लिखा सीएम योगी को पत्र, मंगा इंसाफ
सरकार बदलती हैं चौराहे वहीं रह जाते हैं कहीं चौराहे चौड़े होते हैं कहीं और पतले हो जाते हैं , सरकार का प्रयास रहता है हमारी छवि जनता में अच्छी हो लेकिन सरकार किसी की हो अक्सर करके पुलिस वाले ही छवि खराब करते हैं क्योंकि जिनसे उम्मीद होती है रक्षा कि वह कभी कभी खुद व्यवसाय में लग जाते हैं , कभी पुलिस वालों के नाम अवैध कब्जा वालों का समर्थन करना मकानों में अवैध कार्य करना और उसका समर्थन करते हैं जिससे सरकार की छवि खराब होती है , पुलिस वाले गुड़की धमकी देकर अच्छे अच्छे लोगों को मुंह बंद कर देते हैं , क्योंकि उनको पता है जांच तो हमारे पास ही आएगी , कभी-कभी पुलिस कप्तान भी इतने अंधे हो जाते हैं की जनता की समस्या नहीं सुनते और जनता मजबूर होकर अगला कदम उठाती है जब उसके पास कोई चारा नहीं बचता है ,ऐसे ही हाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौकी प्रभारी मल्हौर की है ।
Post a Comment