गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया

 


लखनऊ। वर्ष 1621 में अमृतसर में जन्में तेग बहादुर जी छठें गुरू गुरू हर गोबिन्द सिंह जी के पाँच पुत्रों में सबसे छोटे थे करतारपुर के युद्ध में गुरु तेग बहादुर जी ने तलवार से ही अभूतपूर्व शौर दिखाया जिसके कारण इनका नाम त्याग मल से  गुरु तेग बहादुर रखा गया ।

गुरु जी ने कहा काहे रे बन खोजना जाइए

सर्ब निवासी सदाअलेपा तोही संग जाइए।

खालसा पंथ का जन्मस्थान श्री आनंदपुर साहब को श्री गुरु तेग बहादुर जी ने ही बसाया था 

आज केंद्रीय केंद्रीय सिंह सभा लखनऊ गुरुद्वारा आलमबाग मे गुरु तेग़ बहादुर जी का प्रकाश पर्व बहु हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।भाई दिलीपसिंह  जी देहरादून वाले ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया ।

मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि अंत में गुरू का लंगर अटूट वितरित किया गया । प्रधान निर्मल सिंह , महामंत्री रतपाल सिंह ,इंदौर पाल सिंह, महेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सोनू , हरविंदर सिंह,त्रिलोक सिंह बहल, राजेंद्र सिंह राजू कमेटी के सदस्यों द्वारा गुरू पर्व की बधाई दी।

No comments