बखिरा पुलिस द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत जिलाबदर घोषित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बखिरा पुलिस द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत जिलाबदर घोषित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 


अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में वांछित / जिलाबदर / इनामियां अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना बखिरा  श्याम मोहन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 569 / 2022 धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत जिलाबदर घोषित किए गये अभियुक्त नाम पता संतोष यादव पुत्र ठाकुर निवासी तिलाठी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को जनपदीय सीमा के अन्तर्गत ग्राम तिलाठी मोड़ के पास से जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार किया गया है । उक्त गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103 / 2023 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।विदित हो कि उक्त अभियुक्त को  जिला प्रशासन द्वारा छः माह की अवधि के लिए जनपद सन्तकबीरनगर से जिलाबदर का आदेश दिया गया था । अभियुक्त को इस आदेश का तामिला भी आदेशोपरान्त करवा दिया गया था, उसके उपरान्त भी अभियुक्त जनपद की सीमा में लुक छिप कर निवास कर रहा था । जिलाबदर आदेश के उल्लंघन के क्रम में बखिरा पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण  प्रभारी चौकी बखिरा उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी बालगोविन्द, आरक्षी आरक्षी प्रवीण कुमार ।

No comments