बार एसोसिएशन रूदौली चुनाव में अध्यक्ष हरिनारायण,महामंत्री संतोष पांडेय विजयी
भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन रुदौली चुनाव 2023-24 में शुक्रवार को मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष हरिनारायण,महामंत्री संतोष पांडेय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णुपाल राजपूत,उपाध्यक्ष प्रथम ओम प्रकाश यादव व परमेश्वर प्रसाद,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,गोवर्निंग कौंसिल गुंजीत कुमार,गुड्डू कुमार,प्रदीप कुमार यादव,राकेश कुमार,रामकुमार,शिवेंद्र उपाध्याय निर्वाचित घोषित किये गए हैं।जबकि 11 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित किये जा चुके हैं।
एल्डर कमेटी के चेयरमैन धनीराम यादव व चुनाव अधिकारी अली हैदर ने बताया शुक्रवार को हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद के लिए अफसर रजा रिजवी को 9,साहब सरन वर्मा को 56 व हरिनारायण यादव को 88 मत प्राप्त हुए हैं।अध्यक्ष पद पर हरिनारायण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी साहेब सरन वर्मा को 32 मतों से पराजित किया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु बृज कुमार शर्मा को 71 व विष्णु पाल राजपूत को 81 मत प्राप्त हुए हैं।विष्णुपाल राजपूत 10 मतों से विजयी घोषित किये गए हैं।उपाध्यक्ष प्रथम पद के लिए ओम प्रकाश यादव को 119,नंदकिशोर को 72 व परमेश्वर प्रसाद को 82 मत प्राप्त हुए हैं।उपाध्यक्ष प्रथम पद पर ओम प्रकाश यादव व परमेश्वर प्रसाद विजयी घोषित किये गए हैं।महामंत्री पद के लिए अमर सिंह यादव को 40,रविंद्र नाथ तिवारी को 41 व संतोष कुमार पांडे को 70 मत प्राप्त हुआ।संतोष पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविन्द्र तिवारी को 29 मतों से पराजित किया।कोषाध्यक्ष पद हेतु ओम प्रकाश मिश्र को 79 व बालेंद्र सिंह को 73 मत प्राप्त हुए।ओम प्रकाश मिश्रा 6 मतों से विजयी घोषित किये गए हैं।वहीं गवर्निंग काउंसिल जूनियर पद हेतु गुंजीत कुमार,गुड्डू कुमार,प्रदीप कुमार यादव,राकेश कुमार,रामकुमार,शिवेंद्र उपाध्याय विजयी घोषित किये गए हैं।जबकि उपाध्यक्ष द्वितीय पद हेतु अखंड प्रताप सिंह व रामेश्वर,संयुक्त मंत्री प्रथम(प्रशासन)पद हेतु सीताराम कौशल,संयुक्त मंत्री द्वितीय(पुस्तकालय)पद हेतु प्रमोद कुमार व संयुक्त मंत्री(प्रकाशन)पद हेतु अमरेश कुमार यादव व गवर्निंग काउंसिल सीनियर पद हेतु उत्तम कुमार वर्मा,कृष्ण कुमार तिवारी,मेराज अहमद खान,राम तीरथ,सुधीर कुमार श्रीवास्तव व संतराम पहले ही निर्विरोध निर्वाचित किये गए हैं।इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष/चुनाव अधिकारी अली हैदर,एल्डर्स कमेटी के सदस्य राम नरेश यादव,कमलेश कुमार मिश्रा,रामसुख वर्मा,सीताराम वर्मा मौजूद रहे।
Post a Comment