नव वर्ष के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नव वर्ष के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन

 


कानपुर, नव वर्ष के आते ही लोग एक दूसरे को नए साल की मुबारकबाद दे रहे हैं पार्क, मॉल भरे पड़े हैं लोग अपने अपने ढंग से नए वर्ष  का स्वागत करते हैं इसी प्रकरण में वार्ड 21 खाडेपुर नौबस्ता सपा प्रत्याशी सोनू सोनकर( डिश वाले) ने नव वर्ष के अवसर पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया  मुख्य अतिथि के रूप में सपा के पूर्व प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल उपस्थित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया! राहगीरों ने क्षेत्रवासियों ने सुबह से ही खिचड़ी भोज का आनंद लेना शुरू कर दिया खिचड़ी भोज कार्यक्रम शाम  तक राहगीरों की भी उंगली रही! सोनू सोनकर( डिश वाले) ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि नया वर्ष लोगों के जीवन सुखमय हो! इस अवसर पर उमेश यादव पिंटू राहुल गुप्ता दीपक गुप्ता , मोनू गुप्ता, राजपूत इलेक्ट्रॉनिक, पंडित मिंटू शर्मा, शेरा ठाकुर दिलीप प्रजापति दिनेश यादव, शोहद्रा कॉस्मेटिक, रमेश वर्मा ,बाउवा, आदि लोग मौजूद रहे!



No comments