भाजपा सरकार के खिलाफ सपा विधायक ने किया सत्याग्रह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भाजपा सरकार के खिलाफ सपा विधायक ने किया सत्याग्रह

 पुलिस की कार्यशैली पर लगाए गंभीर आरोप पूंजीपति उद्योगपति चला रहे हैं सरकार: अमिताभ बाजपेई



कानपुर,समाजवादी पार्टी आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के  विधायक अमिताभ बाजपेई  द्वारा विधायक हाजी इरफान सोलंकी एवं सपा कार्यकर्ताओं नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर उत्पीड़न कर रही सरकार के खिलाफ आज दूसरे दिन सत्याग्रह धरने को संबोधित करते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहां की प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार उद्योगपतियों एवं पूंजी पतियों की सरकार है विदेशी पूंजी निवेश स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को धोखा दे रही है हमारी पार्टी के विधायक हाजी इरफान सोलंकी को एक प्लाट में आगजनी के मामले में फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेज दिया है कितनी दम है तुम्हारी गोली और लाठी में हम लोग हर जुल्म सहने को तैयार है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव विधायक हाजी इरफान सोलंकी से जेल में मिलने आए तो उनके जाते ही शासन के इशारे पर एक और फर्जी मुकदमा लगा दिया गया हमारे नेता अखिलेश यादव  के निर्देश पर हम लोग जेल भरो आंदोलन करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं हम समाजवादी लोग भाजपा की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं है जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है हम समाजवादी लोग हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है संघर्ष के आदी हैं हम समाजवादी हैं विधायक  अमिताभ बाजपेई ने आगे बताया कि बाहर से आए अधिकारियों ने कानपुर शहर को चारागाह बना दिया है अगर इन अधिकारियों की जांच करा दी जाए तो उनके पास 100 100 करोड़ की संपत्ति मिलेगी एक एक अधिकारी ने सौ सौ करोड़ कमाकर जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं हम लोगों को भी धमकाया गया कि अगर तुम सरकार के खिलाफ ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारा भी हाल हाजी इरफान सोलंकी की तरह होगा विधायक हाजी इरफान सोलंकी के मुकदमे की जांच भी नहीं हुई लगातार विधायक हाजी इरफान सोलंकी के ऊपर गैंगस्टर वाअनेक  मुकदमा लगाकर शासन ने विधायक को गैंगस्टर के लीडर बना दिया है सत्याग्रह आंदोलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता  कुतुबुद्दीन मंसूरी ने की इस अवसर पर विधायक मोहम्मद हसन रूमी पूर्व विधायक रामकुमार, संयुक्त विपक्षी मोर्चा के संयोजक सुरेश गुप्ता, मोहम्मद उस्मान, अशोक तिवारी, सीपीएम के आर. पी. कनौजिया सीपीआई के प्रदीप यादव, अमित मल्होत्रा, नंदलाल जायसवाल, शाकिर अली उस्मानी, हरी ओम पांडे, सुशील तिवारी, मोहम्मद सारिया, नीरज सिंह ,कमलेश ओमर, सर्वेश यादव, वरूण यादव, शक्ति बाथम, ,आशू खान नसीम रजा, रेखा यादव, इम्तियाज रसूल कुरेशी राजू पहलवान अंसारी, काले खां, जावेद हसन, तकमील हसन गुड्डू गुप्ता,आदि भारी संख्या लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


No comments