एडीएम की अध्यक्षता में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एडीएम की अध्यक्षता में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक हुई आयोजित


 संत कबीर नगर  उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में  गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 को निर्विध्न, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एवं प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को सम्बंधित व्यवस्था/निर्वाचन कार्य को ससमय सम्पादित कराने के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अबतक की गयी तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए निर्वाचन कार्य से सम्बंधित विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे मतदान कार्मिक, फोटोग्राफी एवं वेबकास्टिंग, परिवहन कानून एवं शांति व्यवस्था, आदर्श आचार सहिंता का अनुपालन, प्रेक्षक व्यवस्था, निर्वाचक नामावली, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, कन्ट्रोल रूम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य/कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन आदि से सम्बंधित व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए नामित अधिकारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा कहा कि सौपे गये कार्यो एवं जिम्मेदारियों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही कदापि न बरती जाए। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड खलीलाबाद में दो बूथ एवं बाकी सभी विकास खण्डों में एक-एक बूथ बनाये गये है। मतदेय स्थलों/बूथों को तैयार करने हेतु सभी सम्बंधित विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।  उल्लेखनीय है कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 05 जनवरी 2023 (बृहस्पतिवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है, दिनांक 12 जनवरी 2023 (बृहस्पतिवार) को नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि तथा दिनांक 13 जनवरी 2023 (शुक्रवार) को नाम निर्देशनों की जांच, दिनांक 16 जनवरी 2023 को (सोमवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। दिनांक 30 जनवरी 2023 (सोमवार) को पूर्वान्ह 08 से सांय 04 बजे तक मतदान निर्धारित किया गया है। दिनांक 02 फरवरी 2023 (बृहस्पतिवार) को मतगणना कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 04 फरवरी 2023 (शनिवार) से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता सहित प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहें। 


No comments