मलिक विजय कपूर ने एटू जेड अवार्ड फार रीयल कांकरर्स समारोह का शुभारंभ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मलिक विजय कपूर ने एटू जेड अवार्ड फार रीयल कांकरर्स समारोह का शुभारंभ

 


कानपुर,वेबवुड फिल्म प्रोडक्शन हाउस हेल्थलाइन फाउंडेशन  द्वारा ए टू जेड अवार्ड 2022 फार रीयल कांकरर्स समारोह कानपुर के खलासी लाइन स्थित  हरिहरनाथ शास्त्री भवन में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में  विजय कपूर  (चेयरमैन) वेबवुड प्रोडक्शन हाउस के  एम डी गोविंद भारती  द्वारा  दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ! जिसमे अरविंद सिंह रजत  फाउंडेशन कमिश्नर बी पी जोगदण्ड पुलिस मुख्यालय के महानिदेशक विजय कुमार, मर्तोलिया ग्रुप,विजय मर्तोलिया उपस्थित रहे। समारोह आरंभ। गणेशज वंदना से हुआ!इस ए टू जेड अवार्ड  में सांस्कृतिक कार्यक्रम से भरा हुआ  इस ए टू जेड ए टू जेड अवार्ड में 10 कैटेगरी को चुनकर उनको अवार्ड से सम्मानित किया गया इस कैटेगरी को चुनने में ए टू जेड की टीम ने उन लोगो खोजा जो अपने क्षेत्र में  जमीन से उठकर आसमान की बुलंदियों तक परचम लहराया जिसमे उन शहरों के नाम आते हैं जहां से ए टू जेड की टीम ने अवार्ड के लिए खोज निकाला, कानपुर, लखनऊ,  कोलकाता, मुबंई,बलिया, गुजरात, उन्नाव, ओर उन लोगों को विभिन्न कैटेगरी के अवार्ड से नवाजा गया इस ए टू जेड अवार्ड में प्रतिभागियों ने अपनी परफॉर्मर से लोगों का मन मोह लिया,तथा  समारोह में  गेस्ट ऑफ आनर को भी सम्मानित किया गया,हेल्थ लाइन फाउंडेशन  की डायरेक्टर तापसी चक्रवर्ती  ने कहा की इस सीजन में हमारी ओर जूरी मेंबरों को जितनी भी प्रशंसा की जाए  वो कम हो गी, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में, सबसे बड़ा योगदान  हमारी सारी टीम का रहा,वेबवुड फ़िल्म प्रोडक्शन  हाउस के एम डी गोविंद भारती ने कहा की ये हमारा पहला सीजन है, बहुत ही जल्द हम अपना दूसरा सीजन लेकर आएंगे, जो अवार्ड से  वंचित रह गए हैं. उनको आने वाले  ए टू जेड अवार्ड सीजन में हम उन्हें सम्मानित करेंगे. और  अपनी आने वाली कुछ फिल्मों के बारे में भी बताया, बताया कि अभी हाल में ही हम कानपुर में फिल्म सूट करेंगे,आर्गेनाइजर  एम एम मालवीय ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अवार्ड शो होते रहेंगे।


No comments