सीपीएम के संस्थापक कां.रामखेलावन साह का निधन
बिहार ही नही अपितु भारत में उनका स्थान प्रथम था:-रामोद कुंवर
मंसूरचक,बेगूसराय, बिहार।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के संस्थापक मंसूरचक प्रखंड के बहरामपुर पंचायत के सरायनूरनगर गांव निवासी 95 वर्षीय कां.रामखेलावन साह का निधन उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सभी राजनीतिक दल के नेता,समाजिक कार्यकर्ता सहित पूर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर,किसान नेता उमेश सिंह,सेवानिवृत शिक्षक रामविलास पासवान,रामविलास महतो,बैधनाथ महतो,बीट्टू सिंह,दीपक कुमार सिंह,महिला नेत्री गीता देवी,सावित्री देवी,संस्कृत के विख्याता पंडित रामचन्द्र झा अन्य ने उनके आवास पर पहुंच कर शव पर लाल झंडा देकर पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दिया. उक्त नेता ने शव यात्रा में शामिल होकर कां.रामखेलावन साह अमर रहें,तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेगे का नारा लगा रहे थे.पूर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर ने कहा कि कां रामखेलावन साह अपनी पूरी जिन्दगी शोषित,पिड़ित आम आवाम के अधिकार को दिलाने के लिए संघर्ष में ही समर्पित कर दिया था. आज उनके निधन से बेगूसराय जिला मर्माहित हैं.दुसरी तरफ सीटू के प्रदेश नेता सह बेगूसराय जिला के सीपीएम सचिव मंडल सदस्य कां.अंजनी कुमार सिंह,नवल सिंह,रामबहादुर सिंह अन्य ने दूरभाष पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके अधूरे सपनो को पूरा करने की बात कही हैं. कां.रामखेलावन साह का अंतिम संस्कार बछवाड़ा झमटीया गंगा धाम में सम्मान के साथ किया गया.
Post a Comment