प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वर्तमान प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वर्तमान प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक

 


कानपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वर्तमान प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक  राम किशोर द्वारा कानपुर नगर मैं की जा रही अनियमितताओं के खिलाफ राज्यपाल उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश सरकार  को संबोधित ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी एडीएम( वित्त/ राजस्व) को प्रदान कर यथाशीघ्र कार्रवाई हेतु निवेदन किया ।  जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रभारी  राम किशोर प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज कानपुर नगर के द्वारा अल्पकाल में किए गए अधिनियम विरोध शासनादेशों के विरुद्ध किए गए कार्यों की सूची जांच कार्यवाही हेतु ज्ञापन के रूप साथियों सहित प्रस्तुत की जा रही चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, गोविंद नगर तथा मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गोविंद नगर तथा राम सहाय इंटर कॉलेज बैरी शिवराजपुर का वेतन अवरुद्ध रखना वेतन वितरण नियम 1971 का उल्लंघन किया गया! रामकृष्ण मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य की नियुक्ति बिना प्रबंध समिति के प्रस्ताव के करा कर वेतन भुगतान किया गया और कार्यवाहक प्रधानाचार्य  विनोद कुमार यादव की पदावनत अभी भी नहीं की गई यादव  पर तथ्य गोपन का आरोप लगा दिया गया है      राम सहाय इंटर कॉलेज, बैरी शिवराजपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का अपने विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कानपुर नगर में संबंधी करण विभागीय आदेशों के विरुद्ध किया गया ! राम सहाय इंटर कॉलेज, बैरी शिवराजपुर, कानपुर नगर का नाम साक्षात्कार सूची में ना होने के कारण किया गया प्रधान पद का पैनल, अनियमित, तथ्य गोपित हुए उनके द्वारा लिखा गया सचिव चयन बोर्ड को पत्र तथा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में स्थाई अधिवक्ता को लिखे गए पत्र के विपरीत होते हुए द्वितीय क्रमांक प्रधानाचार्य को कार्यभार ग्रहण कराने के दोषी हैं उल्लेखनीय है कि प्रश्न गत विद्यालय की प्रबंध समिति ना तो विगत वर्षों  से निर्वाचित है और ना ही प्रधानाचार्य के पद के लिए चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने का प्रबंध समिति द्वारा संकल्प ना पारित करके  गैर निर्वाचित प्रबंधक द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया गया जिसमें श्री राम किशोर तथा विद्यालय के गैर निर्वाचित प्रबंधक दोषी हैं मोहन विद्या मंदिर, गोविंद नगर, कानपुर के सहायक लिपिक का वेतन निर्धारण अभी तक नहीं किया जा रहा है तथा पूर्व में कराई गई जांच पर कार्रवाई नहीं की जा रही                              उक्त प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से हरिश्चंद्र दीक्षित( प्रांतीय अध्यक्ष), राजाराम, डॉक्टर अनवेश सिंह, विनोद कुमार यादव, राम प्रताप यादव, पंकज कुमार वर्मा, अनिल कुमार, छत्रपाल कनौजिया, हरिराम कटिहार इत्यादि लोग मौजूद रहे


No comments