मोटरसाइकिल और बुलौरो की हुई भिड़ंत में एक की मौत
सड़क दुर्घटना में एक की दर्दनाक मौत,एक गंभीर रूप से घायल
मृतक रूधौली थाना क्षेत्र धमसा का रहने वाला था, घायल युवक बेलहर थाना क्षेत्र पसनारा के रहने वाले थे । मोटरसाइकिल और बुलौरो की हुई भिड़ंत में एक की मौत
सन्त कबीर नगर के मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में एक की दर्दनाक मौत, अन्य दो घायल, घायलों को भेजा गया अस्पताल बेलहर थाना क्षेत्र छपिया पुल आमी नदी धुसुकपुरवा के पास मोटरसाइकिल सवार की एक दर्दनाक मौत दो गंभीर रूप से घायल एम्बुलेंस की मदद से भेजा गया अस्पताल । मृतक बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र धमसा का बताया जा रहा था शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल चालक रूधौली की तरह से नन्दौर की ओर जा रहा था दूसरा वाहन बुलोरो के आमने-सामने की भिड़ंत में रूधौली थाना क्षेत्र धमसा गांव निवासी मुस्ताक़ पुत्र खलील 30 बर्षीय की दर्दनाक मौत और अन्य दो युवक बेलहर थाना क्षेत्र पसनारा के रहने वाले थे मृतक और घायल रिस्तेदार बताये जा रहें थे । घायलों को जोड़ने उनके घर जा रहा था।कि रास्ते में दुर्घटना घट गई। घायल युवक राशिद 30 बर्ष को काफी चोटे आई है दूसरे साथी को हल्की फुल्की चोटें आई हैं । घायलों का रूधौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।थाना प्रभारी अमित कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुटी है।
Post a Comment