समस्या समाधान शिविर में पेंशन न मिलने की शिकायत करते रो पड़े दिव्यांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समस्या समाधान शिविर में पेंशन न मिलने की शिकायत करते रो पड़े दिव्यांग

 


कानपुर  राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में लम्बे समय से पेंशन न मिलने पर दिव्यांग शिकायत करते हुए रो पड़े| सरकार ने  8000 दिव्यांगों को के.वाई.सी. ना होने की वजह से पेंशन रोक दी है| तमाम दिव्यांगों की शिकायत है कि उनका आधार कार्ड मिसमैच है या नहीं बन पा रहा हैं| हांथों की उंगली या आंखों की पुतली  न होने की वजह से उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है| जिसकी वजह से उनकी के.वाई.सी. नहीं हो पा रही है शासन और प्रशासन इस तरह के दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान करने में अक्षम साबित हो रहा है| राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने बराबर इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से लेकर के शासन व निदेशालय को ज्ञापन सौंपा है लेकिन आज तक समस्या का समाधान करने का प्रयास शासन और जिला प्रशासन ने नहीं किया है|

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने चेतावनी दी है की सरकार सभी दिव्यांगजन की पेंशन तत्काल जारी करे वरना सड़क पर उतर कर आन्दोलन किया जायेगा| उन्होंने आरोप लगाया की शासन दिव्यांग पेंशनरों की संख्या कम करने की साजिश कर रहा है| जिसे बिलकुल बरदास्त नहीं किया जायेगा|आज इस सम्बन्ध में एक बैठक हुयी जिसमें राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, गौरव कुमार, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा, गुड्डी दीक्षित आदि शामिल थे|


No comments