मेंहदावल विकास खण्ड में 14 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसायकिल वितरित किया गया
संत कबीर नगर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में मेंहदावल विकास खण्ड परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 14 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसायकिल का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि रामसुबग दूबे, प्रभारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी महेन्द्र कुमार एवं खण्ड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान ने दिव्यांगजनों को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करते हुये मोटराइज्ड ट्राईसायकिल वितरित किया। मोटराइज्ड ट्राईसायकिल वितरण के दौरान बताया गया कि 16 वर्ष से उपर और 80 प्रतिशत की दिव्यांगता के दिव्यांगजनों इस योजना हेतु पात्र है।
Post a Comment