डायल – 112 पीआरवी पर नियुक्त 24 पुलिसकर्मियों के 18 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ
सन्त कबीर नगर रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में पुलिस आपात कालीन प्रबन्धन प्रणाली उ0प्र0 परियोजना ( आपात सेवाएं 112) में चार पहिया / दो पहिया पी0आर0वी0 पर नियुक्त कमाण्डर / सब-कमाण्डर का जनपद स्तरीय 18 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती दीपांशी राठौर द्वारा किया गया क्षेत्राधिकारी महोदया द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों को जनसेवा की भावना से पीड़ित के साथ मानवीय संवेदना रखते हुए तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने व स्थानीय पुलिस के साथ बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा, निरीक्षक डायल -112 श्रीमती मंजू सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Post a Comment