श्रमिकों की बुनियादी सवाल को लेकर एटक और सीटू ने संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

श्रमिकों की बुनियादी सवाल को लेकर एटक और सीटू ने संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया

 


कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश ग्रीन पार्क स्टेडियम में स्थित नए पवेलियन में कानपुर 2047 बेवसाइट के शुभारंभ पर अयोजित बैठक में उपस्थित मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देते हुए मांग की कि महानगर औद्यौगिक शहर है और र्श्रमिको का बुराहाल है।असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को समाजिक सुरक्षा व्यवस्था के तहत् भविष्य निधि और बीमा योजना से वंचित हैं।

लाल इमली में कार्यरत श्रमिकों को उनके अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए सरकार ने अनेक वर्षों से बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया है। जिससे उनके सामने भुखमरी के हालात बन गए हैं। जिसके लिए वे निरंतर आंदोलन कर अपना वेतन मांग रहे हैं। दिपावली पर्व के पहले वेतन का भुगतान करा दिया जाए। इसके साथ ही श्रम विभाग को सक्रिय कर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को औद्यौगिक दुर्घटना में हताहत होने वाले श्रमिकों को बिचौलियों से बचा कर कामगार प्रतिकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले कॉम रामप्रसाद कनौजिया असित कुमार सिंह सचिव एटक, मो वशी, रामप्रकाश राय रहे।

No comments