छठ महापर्व पर उमड़ा जनसैलाब
सन्त कबीर नगर के मेहदावल विधानसभा क्षेत्र राजघाटछठ महापर्व पर उमड़ा जनसैलाब , सूर्य को महिलाओं ने दिया अघ्य और परिवार के सुख समृद्धि की कामना।बेलहर क्षेत्र राजघाट बूधानदी तट पर छठ पर्व रखने वाली महिलाओं की संख्या हर बर्ष बढ़ रही है यहां पिछले वर्ष की अपेक्षा दो गुना छठ बेदियां देखने को मिला इस बर्ष 135 छठ बेदी पर महिलाओं ने पूजा अर्चना की और बूधानदी के पानी में खड़े होकरछठ माता और सूर्य देव की प्रार्थना करतीं दिखी। गाजे-बाजे के साथ लोग छठ घाट पर पहुंचे थे प्रशासनिक अधिकारियों के देख रेख में यहां सूर्य को अर्घ्य दी ।जगह की कमी के चलते यहां काफी भीड़ दिखा यहां का नजारा जैसे भारत का नक्शा बना हुआ था भीड़ के चलते।कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा।
इस दौरान थाना प्रभारी अमित कुशवाहा,नोडल अधिकारी, महेन्द्र कुमार , ग्राम प्रधान महेश लोधी ,परसुराम चौरसिया , डिम्पल सिंह , शेरू सिंह , राजाराम गोंड आदि क्षेत्रिय लोगों ने भाग लिया ।
Post a Comment