मुख्यमंत्री से अधिवक्ता पेंशन योजना लागू करने की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मुख्यमंत्री से अधिवक्ता पेंशन योजना लागू करने की मांग

 


कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्तागण कानपुर बार एसोसिएशन गेट सेअधिवक्ता पेंशन बहुत जरूरी बहुत जरूरी अधिवक्ता पेंशन योजना लागू करो लागू करो आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए अनुराग श्रीवास्तव महामंत्री कानपुर बार एसोसियेशन ने कहा कि अधिवक्ता जो कि न्यायालय का अधिकारी है और समाज के उत्थान में निरंतर प्रयत्नशील रहता है उस अधिवक्ता वर्ग के बुजुर्ग अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना का होना नितांत आवश्यक है ।

संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा योजना ना होने के कारण अत्यधिक वृद्घ अधिवक्ता भी कार्य करने को विवश है हमारी मुख्यमंत्री जी से मांग है की बुजुर्ग अधिवक्ताओं  के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना जिसके अंतर्गत बुजुर्ग अधिवक्ताओं को रिटायरमेंट की शर्त पर आजीवन ₹ 15000 प्रतिमाह पेंशन दी जाए लागू करें, योजना के सुलभ क्रियान्वन हेतु बजट में निश्चित धनराशि का बजटीय प्रावधान किया जाए।इसी मध्य जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ए सी एम पांच जंग बहादुर ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया और ज्ञापन लेने के उपरांत कहा कि आपका ज्ञापन आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया जाएगा।

  प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप द्विवेदी शेष कुमार बाजपेई मो कादिर खान कमलेश गौतम एस के सचान  मो तौहीद आयुष शुक्ला संजीव कपूर वहीद राजा विनोद गुप्ता संजीव बाजपेई गुलजार अब्बास कंचन गुप्ता अभिषेक तिवारी आशीष अवस्थी दीपक शर्मा अनिल चौधरी राकेश सिद्धार्थ भागवत दास चंदन पाण्डेय शाहिद जमाल शिवम गंगवार के के यादव आदि रहे।


No comments