संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

 मुख्यमंत्री तथा माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री को 34 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।



कानपुर मण्डल के माध्यमिक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल कानपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री को 34 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।उक्त सूचना उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी है। वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन अनुदान दिया जाना, पुरानी पेंशन अंगीकार किये जाने, चिकित्सा सुविधा दिये जाने, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण करने, लिपिक / चतुर्थ श्रेणी की भर्ती किये जाने, व्यवसायिक शिक्षकों तथा कम्प्यूटर शिक्षकों को विनियमित करने, बोर्ड पारिश्रमिक दरों में वृद्धि करने, सेवा निवृत्ति पर शिक्षकों को ग्रेच्युटी का भुगतान करने, तदर्थ प्रधानाचार्यो को विनियमित करने सहित 34 सूत्रीय मांग पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपा। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि सुरजा देवी हा0से0 स्कूल की बिकी जैसे प्रकरणों पर रोक थाम के आदेश देने, राम कृष्ण मिशन हा०से० स्कूल की फर्जी प्रबन्ध समिति द्वारा अधिनियम का उल्लंघन कर अनुदान वापसी के प्रस्ताव को निरस्त कराने की मांग की तथा अवैधानिक प्रबन्ध समिति के अवैधानिक प्रस्ताव के प्रति कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।धरने में प्रान्तीय अध्यक्ष हरिश्चन्द्र के अलावा  अफजाल अहमद, सुप्रिया मिश्रा, आलोक अग्निहोत्री, राजीव शुक्ला, अशोक शुक्ला, शिव कुमार कटियार, प्रेम पाल सिंह, मुन्नी देवी शुक्ला, विशाल श्रीवास्तव, बाबूराम यादव अखिलेश पाण्डेय, ध्रुव कुमार कटियार, निर्मल कटियार  ममता सिंह, राजाराम, राजेन्द्र कुमार विनोद यादव, संजय सिंह, हरीश तिवारी, अशोक त्रिपाठी छत्रपाल सिंह, हरीराय कटियार डा0 बी0के0 मिश्र, पंकज वर्मा रामभवन गौतम, सन्त कुमार दीक्षित आदि लोग उपस्थित थे।विज्ञप्ति में चाचा नेहरू स्मारक इण्टर कालेज तथा मोहन विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के शिक्षक / कर्मचारियों के वेतन अवरूद्ध करने की उच्च स्तरीय जांच किये जाने के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर के प्रति निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया।

No comments