पहल एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पहल एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


 पहल एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा जगदीश वाटिका का शुभारंभ बाराखेड़ा में किया गया कार्यक्रम में पहुंचे जादूगर एस चंद्रा सीनियर के द्वारा काला जादू एवं हवा में गायब हुई लड़की को देखकर प्रांगण में बैठे हजारों लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली आयोजक साकेत सिंह ने बताया कि बाबा स्व जगदीश सिंह सेंगर जी की याद में उनके द्वारा निरंतर निर्बल निर्धन असहाय लोगों की मदद करने का काम किया जा रहा है क्षेत्र के आम जनमानस के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर सहित गरीब कन्याओं के विवाह के लिए हर समय मदद को तैयार हैं कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती रेखा सेंगर के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मां भगवती के भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयोजक साकेत सेंगर के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।  इस दौरान मुख्य रूप से साकेत सेंगर क्षितिज सेंगर दिलीप शर्मा रेखा सेंगर रवि कुमार सैनी गजेंद्र सिंह राजू सिंह चंदेल कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित पांडे अशोक निषाद विपिन चंदेल अजीत फतेह सिंह अरुण राजू सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय आम जनमानस मौजूद रहा

No comments