प्रमुख सचिव समाज कल्याण से मिला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मंडल
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के 02 सदस्ययीय प्रतिनिधि मंडल ने समाज कल्याण के प्रमुख सचिव डा., हरिओम से उनके सचिव भवन स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात किया।
संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी एवं संयुक्त सचिव अरुण शुक्ला ने समाज कल्याण विभाग के संविदा शिक्षकों की समस्याओं से प्रमुख सचिव को अवगत कराया।
जे एन तिवारी ने बताया कि जनजाति विकास विभाग के संविदा शिक्षकों को विगत 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है। उनका नवीनीकरण अभी तक नहीं हो पाया है, जबकि शासन ने पूर्व में ही आदेश कर दिया है। निदेशालय से उनका नवीनीकरण नहीं हो रहा है।
संविदा शिक्षकों के विनियमितीकरण के संबंध में 19 मई को अपर मुख्य सचिव कार्मिक के साथ बैठक हुई थी। बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा नियमितीकरण का प्रस्ताव भेजे जाने पर सहमति बनी थी। 6 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी विभाग द्वारा प्रस्ताव न भेजे जाने पर आज प्रमुख सचिव से संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया। प्रमुख सचिव ने निदेशक समाज कल्याण को तत्काल प्रस्ताव भेजने के लिए कहा।
संविदा शिक्षकों की अन्य समस्याओं , जिनमे संबद्ध शिक्षकों की संबद्धता समाप्त किया जाना, चिकित्सीय अवकाश की सुविधा दिया जाना, स्कूलों में गुणवत्ता परक पढ़ाई के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराया जाना सहित कई बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। प्रमुख सचिव ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने 25 दिन पहले ही चार्ज लिया है एटीएस विद्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। सभी चीजें धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है ।उन्होंने प्रति मंडल को आश्वस्त किया कि संविदा शिक्षकों /कर्मचारियों की समस्याओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रमुख सचिव ने यह भी कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले हैं। किसी भी विषम परिस्थिति में सीधे वार्ता की जा सकती है। समाज कल्याण, जनजाति विकास संविदा राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल संविदा शिक्षक संघर्ष एकता मंच की संयोजक अरुणा शुक्ला ने बुके देकर प्रमुख सचिव का स्वागत भी किया। उन्होंने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि समाज कल्याण विभाग में संविदा शिक्षक संघर्ष मंच का गठन किया गया है जिसके माध्यम से संविदा शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने के साथ-साथ आश्रम पद्धति विद्यालय में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा निर्देशों के क्रम में सभी कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने अरुणा शुक्ला को नए उत्तरदायित्व की बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा किया कि शासन के साथ सहयोग के साथ काम करेगी । प्रमुख सचिव ने यह भी कहा कि विभाग संविदा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत है तथा उनका समाधान धीरे धीरे किया जाएगा।
Post a Comment