पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बेलहरकला का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
सन्त कबीर नगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा थाना बेलहरकला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय में रखे अपराध रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया तथा अभिलेखों को अद्यावधिक करने व उचित रख-रखाव आदि के संबंध में निर्देशित किया गया महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गई, महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये तत्पश्चात द्वारा थाना परिसर का भ्रमण करते हुए आरक्षी बैरकों, भोजनालय, आरओ मशीन आदि का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । फरियादियों से मर्यादित व्यवहार व शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष बेलहकला को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
Post a Comment