कानपुर कायाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कानपुर कायाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित

 


कानपुर में एडवेंचर टूरिज्म, कायाकिंग,कैनोइंग ,वाटर सर्फिंग व वाटर स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने और देश में कानपुर को भी इन खेलों में पहचान दिलवाने के लिए गठित कानपुर कायाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन  कार्यकारिणी की घोषणा  आज यूनियन क्लब में हुई।व्यापारी नेता व समाज सेवी अभिमन्यु गुप्ता को अध्यक्ष,विकास दीक्षित (एक्स आर्मी)को सचिव,विनय कुमार को कोषाध्यक्ष,रमेंद्र माथुर (एक्स नेवी कमांडर ऑफिसर) को तकनीकी सलाहकार,शुभ गुप्ता को सह सचिव,प्रदीप तिवारी को सह कोषाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार तिवारी,धीरज दीक्षित,जय गुप्ता,अमित चढ्ढा को सदस्य घोषित किया गया।सभी का मालाओं से स्वागत हुआ और सभी ने कानपुर को इस खेल में देश में विशिष्ठ पहचान दिलवाने और युवाओं विशेषकर कमजोर वर्ग और मल्लाहों के बच्चों को इस खेल से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने और उनको प्रशिक्षित करवाने की शपथ भी ली। अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की  कानपुर में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कानपुर क्याकिंग व केनोइंग एसोसिएशन का गठन हुआ है जो की कायाकिंग और कैनोइंग की भारत और उत्तर प्रदेश की शीर्ष संस्था से संबद्ध है।सचिव विकास दीक्षित ने कहा की युवाओं को क्याकिंग व केनोइंग से जोड़कर रोजगार देने के लिए युवाओं एवं गांव के कमजोर वर्ग व मल्लाहों के बच्चों को  प्रशिक्षण दिया जाएगा और कानपुर में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।एसोसिएशन सबके सहयोग से कानपुर में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं व गंगा बचाओ मैराथन आयोजित करेगी।कानपुर को इस खेल का केंद्र बिंदु बनाया जाएगा और शासन प्रशासन से बात करके कानपुर के अन्य घाटों पर भी इस खेल के लिए संसाधन विकसित करवाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े।सचिव विकास दीक्षित ने जानकारी दी की एसोसिएशन में अनुभवी कोच व खिलाड़ी जुड़े हैं जो की इस खेल को कानपुर मजबूत पहचान दिलवाएंगे।विकास दीक्षित ने बताया की एक दिन दूर दूर से लोग कानपुर केवल इस खेल के लिए आएंगे।


No comments