डीएम की अध्क्षता में ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह-2022’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्क्षता में ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह-2022’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


संत कबीर नगर  मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह-2022’’  कार्यक्रम का शुभारम्भ लोकभवन आडिटोरियम, लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 199 आंगनवाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास तथा 501 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लोकार्पण के साथ साथ दो पुस्तकों- प्रदेश के आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमातवर्धन तथा गृह भ्रमण में परामर्श की गुणवत्ता हेतु ‘सक्षम’ तथा विभाग द्वारा विगत 05 वर्षों की उपलब्धियों विषयक पुस्तिका ‘सशक्त आंगनवाड़ी’ का विमोचन किया गया। इसके अतिरिक्तमा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण हेतु ‘सहयोग’ मोबाइल एप तथा 03-06 वर्ष के वच्चों हेतु ई.सी.सी.ई. आधारित ‘बाल पिटारा’ मोबाइल एप को भी लांच किया गया।

इसीक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल नें कलेक्ट्रेट सभागार, संत कबीर नगर में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह-2022 कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं जनसमूह द्वारा देखा गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य एवं व्यवहार की प्रसंशा करते हुये जिम्मेदारी पूर्वक कार्यों का निर्वहन एवं ग्रामीण स्तर पर संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते रहने हेतु प्रेरित किया। राष्ट्रीय पोषण माह 2022 कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तीन आंगनवाड़ी केन्द्रों जोखा,  तामा प्रथम एवं महुई  के गर्भवती महिला क्रमशः साधना पत्नी राकेश एवं सोनी  पत्नी आलोकराज तथा फरीदा पत्नी सईद की गोदभराई की गयी तथा आंगनवाड़ी केन्द्र जोखा एवं सरौली के बच्चे आयूषी माता अनीता एवं मयंक माता प्रीती को अन्नप्राशन कराया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को ‘सक्षम’ पुस्तिका भेंट करते हुये उसे पढ़ने एवं उसके अनुसार अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, अतुल मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री सहित भारी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां एवं अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

No comments