राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अमृत महोत्सव पर वृक्षारोपण व झंडा वितरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अमृत महोत्सव पर वृक्षारोपण व झंडा वितरण

 


कानपुर, आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि बी पी जोगदंड (आईपीएस) पुलिस कमिश्नर ने वृक्षारोपण व झंडा वितरण किया।जोगदंड ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर पुलिस लाइन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पौधारोपण व झंडा वितरण कार्यक्रम कर राष्ट्र को एक संदेश दिया है। देश को अपने प्राणों को न्योछावर कर आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम सब देश को उत्कृष्ट व विकसित देश बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करे, समाज में हर व्यक्ति को जागरूक करें। अतिविशिष्ट अतिथि आनंद प्रकाश तिवारी (आईपीएस) संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने कहा आजादी के 75वें महोत्सव पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पौधारोपण आने वाले 75 वर्ष के लिए किया है, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि परिषद कोरोना महामारी,आपदा,सामाजिक सेवाओं में सदैव आगे बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वहन करती रही है, भारत व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण व झंडा वितरण कार्यक्रम कर देश को अपने प्राणों को न्योछावर कर आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। कार्यक्रम का संचालन इं. ए एन द्विवेदी ने किया, आर आई सुरेंद्र सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव, मंत्री इं. कोमल सिंह, सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा, संघर्ष समिति चेयरमैन साहब सरताज, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी, संरक्षक सुरेश चंद्र यादव, रामजी श्रीवास्तव, परवेज आलम, राम स्वरूप, आनंद बाजपेई, प्रेम तिवारी, योगेन्द्र कुमार सिंह,  रंजना सिंह, विनय मिश्रा, सुरेश चंद्र, अवनीश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।


No comments