जन की बात जन जन के प्रोग्राम के तहत पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब खम्हरियां व पैलीखास में जनता से मिलें - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जन की बात जन जन के प्रोग्राम के तहत पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब खम्हरियां व पैलीखास में जनता से मिलें

 


संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश जन की बात जन जन के प्रोग्राम के तहत आज राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब सेमरियांवा ब्लॉक के खम्हरियां व पैलीखास में जनता से मिले व उनकी समस्याओं को सुन, हल करने का हर संभव प्रयास करने को कहा। महान क्रांतिकारी व आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि *सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है *। एक अन्य बात जो ७५ साल में नही सुधरी: महिलाओं कि स्थिति, न तो उन्हें उचित सम्मान मिला और न भागीदारी।पीस पार्टी कि नीतियों और उसके द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं से  प्रभावित होकर श्रीमती अनीता तिवारी सेमरियावां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षा अपने कई समर्थकों के साथ आज राष्ट्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व महिला जिला अध्यक्षा की उपस्थिति में पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

No comments