नगर निकायों द्वारा उपलब्ध कराई गई विकास/ निर्माण कार्यों से संबंधित कार्य योजनाओं पर चर्चा कर कराए जाने की वित्तीय/ प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया:-डीएम - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नगर निकायों द्वारा उपलब्ध कराई गई विकास/ निर्माण कार्यों से संबंधित कार्य योजनाओं पर चर्चा कर कराए जाने की वित्तीय/ प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया:-डीएम

 


भदोही कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में नगर निकायों द्वारा उपलब्ध कराई गई विकास/ निर्माण कार्यों से संबंधित कार्य योजनाओं पर चर्चा कर कराए जाने की वित्तीय/ प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

     जिसमें नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा अपने-अपने टाइड एवं अनटाइड फंड के माध्यम से कराए जाने वाले कार्यों को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के समक्ष रखा। जिसमें नगर पालिका/नगर पंचायत भदोही, ज्ञानपुर, सुरियावां, नई बाजार, घोषिया, खमरिया, गोपीगंज,  एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के लिए निर्माण कार्य एवं विकास कार्य तथा मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कराने हेतु जिलाधिकारी के समक्ष अपने-अपने प्रस्तावों को रखा। जैसे कि नाला निर्माण, वाटर कूलर, पेयजल पाइपलाइन, स्ट्रीट लाइट, कायाकल्प योजना के माध्यम से स्कूलों का टायलीकरण, नगर निकायों में डस्टबिन, हैडं पंप, सड़क निर्माण, डंपिंग ग्राउंड एवं नगर निकायों में साफ सफाई कराने से संबंधित यंत्रों के क्रय आदि कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक चर्चा की। एवं स्वीकृत किए गए कार्यों को आगे बढ़ाते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए। जो कार्य समिति के समक्ष रखे तथा उन कार्यों को स्वीकृति नहीं मिल पायी उन कार्यों को लेकर सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य के सापेक्ष विशेषज्ञ से प्रमाणित कराते हुए पुनः बैठक में कमेटी के समक्ष प्रस्ताव रखें। जिससे कि विचार विमर्श किया जा सके।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी  शैलेंद्र कुमार मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी धर्मेन्दपति त्रिपाठी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष उपस्थित रहे


 

No comments