जालौर की आग अभी ठंडी ही नहीं हुई कि श्रावस्ती में शिक्षक की हैवानियत से नाबालिक छात्र की मौत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जालौर की आग अभी ठंडी ही नहीं हुई कि श्रावस्ती में शिक्षक की हैवानियत से नाबालिक छात्र की मौत

 


लखनऊ,अभी राजस्थान के जालौर में शिक्षक की पिटाई से एक छात्र इंद्रकुमार मेघवाल की मौत का मामला पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि अब यूपी से एक तीसरी कक्षा के छात्र की मौत की खबर सामने आई है। श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के पंडित ब्रह्मदत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैलाही के शिक्षक ने छात्र को इस कदर बेरहमी से पीटा कि  इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।भारतीय पिछड़ा दलित विकास महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव चौ.लौटनराम निषाद ने शिक्षक अनुपम पाठक की हैवानियत व बेरहमीपूर्ण पिटाई के कारण नाबालिक छात्र बृजेश विश्वकर्मा (11 वर्ष) पुत्र नीबर विश्वकर्मा की दुखद मौत पर शोक व्यक्त करते हुए निंदा किया है।उन्होंने शिक्षक पर हत्या का मुकदमा कायम कर उसकी सम्पत्ति कुर्क करने व मृतक कद एक परिजन को सरकारी नौकरी व 50 लाख मुआवजा देने की उत्तर प्रदेश सरकार से माँग किया है।मृत छात्र बृजेश विश्वकर्मा के परिवार को न्याय दिलाने के लिए 21 अगस्त को शाम 6 बजे परिवर्तन चौक से गाँधी प्रतिमा,जीपीओ पार्क तक सामाजिक संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

 चौ.लौटनराम निषाद ने बताया है कि मृतक छात्र बृजेश विश्वकर्मा था और उसकी उम्र महज 11 साल थी। यह मामला सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटवा दारीपुरवा सिरसिया का है, जहां प्राइवेट स्कूल के टीचर ने छात्र को लात घुसे,कुहनी बुरी तरह पीटा, जिसकी वजह से बहराइच के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। निषाद ने आगे बताया कि राजस्थान के जालोर जिले के सुराणा गांव स्थित निजी स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर में तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मटका से पानी लेकर पीने से अध्यापक की पिटाई से उसकी 14 अगस्त को मौत हो गई।इस मामले में पुलिस ने 40-वर्षीय अध्यापक चैल सिंह को गिरफ्तार कर उस पर हत्या और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।राज्य सरकार ने मृतक के परिजन को सरकारी कोष से 5 लाख व कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने कोष से 20 लाख की सहायता परिवार  को देने की घोषणा किया है।उन्होंने बताया कि विगत महीनों राजस्थान में ही 2 मुसलमानों द्वारा टेलर कन्हैया विश्वकर्मा की गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी।राज्य सरकार ने कन्हैया के परिवार 2 सदस्यों को सरकारी नौकरी व 50 लाख मुआवजा दिया है।उन्होंने राजस्थान सरकार से शिखक की निर्ममतापूर्वक पिटाई से मृत दलित छात्र इंद्रकुमार मेघवाल के परिवार को नौकरी नौकरी व 50 लाख मुआवजा देने की मांग किया है।बताया कि विगत 8 जुलाई को प्रयागराज यमुनापार के उरुवा ब्लाक के ओनौरा गॉंव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रोशनी मिश्रा ने कक्षा 2 के 7 वर्षीय छात्र अंकित प्रजापति पुत्र अनिल कुमार प्रजापति की बेरहमी से पिटाई किया,इससे जी नहीं भरा तो उसके मुँह में निर्दयता से डण्डा डाल दिया जिससे उसके दाँत टूट गए और गला बुरी तरह जख्मी हो गया।शिक्षकों द्वारा इस तरह की तमाम अमानुषिक घटनाएं हरियाणा, मध्यप्रदेश व गुजरात में भी अतिपिछड़े व दलित छात्रों के साथ अंजाम दी गयी।हम आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव को आयोजित किये लेकिन यह भारतीय हिन्दू समाज है कि जाति है कि जाती नहीं।

No comments