आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार के लगे झूठे आरोप से पिछड़ा समाज में रोष - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार के लगे झूठे आरोप से पिछड़ा समाज में रोष

 


मुंगेर, बिहार राजनीति के क्षेत्र में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बढ़ते कद को कम करने को लेकर उन पर भ्रष्टाचार का झूठा एवं घटिया आरोप लगाने से अति पिछड़ा समाज में इसकी नाराजगी देखी जा रही है उक्त बातें जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम सिंह ने कहा। प्रीतम ने यह भी कहा कि आरसीपी सिंह के बढ़ते कद से राजनीतिक के कुछ धुरंधर कहे जाने वाले घबरा गए थे उनके कद को छोटा करने को लेकर झूठे एवं घटिया किस्म के साजिश रच कर उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना गलत है इसका रोष सुबह के अति पिछड़ा समाज सहित उनके चाहने वालों के बीच सुना एवं देखा जा रहा है। पूर्व उपाध्यक्ष ने आगे कहा आरसीपी सिंह ने जेडीयू को खून पसीने से खींचते हुए जिला, प्रखंड, पंचायत से लेकर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाते हुए कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिलाने का कार्य किए थे। आज उनकी कुर्बानी को जेडीयू भूल गई है। प्रीतम सिंह ने यह भी कहा की कद्दावर पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल, मंगनी लाल मंडल, पूर्व मंत्री स्वर्गीय उपेंद्र प्रसाद वर्मा सहित कई समर्थित कार्यकर्ताओं को इस पार्टी में बेइज्जती होना पड़ा था। आज उपरोक्त विगत सांसद मंत्री के कही गई बात सच साबित होता दिखा। इसलिए अति पिछड़ा समाज के बेटा रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह जेडीयू के प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने कहां की आज जेडीयू का विरोध करने वाले लोग मुख्यमंत्री को गुमराह कर ऊंची कुर्सी पर बैठकर पार्टी को कमजोर बना रहे हैं जल्द ही वैसे नेता के मंसूबे भी बेनकाब होंगे।


No comments