श्रीमान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पौराणिक शिवमंदिर तामेश्वनाथ परिसर का किया गया भ्रमण / निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

श्रीमान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पौराणिक शिवमंदिर तामेश्वनाथ परिसर का किया गया भ्रमण / निरीक्षण


 संतकबीरनगर जिला अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा संयुक्त रुप से श्रामण मास के प्रथम सोमवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत स्थित पौराणिक शिवमंदिर तामेश्वरनाथ परिसर व घाट का भ्रमण / निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली गई एवं मन्दिर मे आने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर मन्दिर को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर कावड़ियों / श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधि0 / कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं कांवड यात्रियों / श्रद्धालुओं की हर सम्भव सहायता करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद विजय नारायण प्रसाद, चौकी प्रभारी तामेश्वरनाथ उ0नि0 चन्द्रप्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

No comments