कोटेदार के भ्रष्टाचार कि ग्रामीणों ने करवाई जांच मामले को दबाने में जुटा भ्रष्ट कोटेदार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कोटेदार के भ्रष्टाचार कि ग्रामीणों ने करवाई जांच मामले को दबाने में जुटा भ्रष्ट कोटेदार

 


करहिया रायबरेली जिले के तहसील क्षेत्र  में इन दिनों कोटेदारों की भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है एक ऐसा भ्रष्ट कोटेदार जो अपने रसूख के दम पर कई वर्षों से भ्रष्टाचार करते हुए ग्रामीणों को गुमराह करता चला आया किंतु ग्रामीणों ने भ्रष्ट कोटेदार की शिकायत उच्च स्तर पर करते हुए कार्यवाही की मांग की तो मंगलवार को खाद्य निरीक्षक विवेक कुमार की मौजूदगी में एकजुट होकर ग्रामीणों ने एक स्वर में भ्रष्ट कोटेदार की राशन दुकान को निरस्त करवाने की मांग पर अड गए 

दरअसल पूरा मामला सलोन तहसील क्षेत्र के जौदहा ग्राम सभा का है जहां ग्रामीणों ने एक स्वर में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यवाही की मांग कि थी ग्रामीणों ने बताया कि जिस दिन राशन बंटना होता है  उस दिन ग्रामीणों को राशन वितरण की सूचना नहीं देता और जब ग्रामीण राशन लेने दुकान पर जाते हैं तो कहता है कि अब राशन खत्म हो गया है अगले महीने राशन मिलेगा अंगूठा लगा दो नहीं तो कार्ड निरस्त हो जाएगा इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि शासन द्वारा जो निशुल्क राशन दिया जाता है उसमें गेहूं और चावल की लगातार घटतोली कर ग्रामीणों के हक पर डाका डालता है  इसी तरह ग्रामीणों ने कोटेदार पर भ्रष्टाचार के  कई गम्भीर आरोप लगाए हालांकि पूरे राम चेरी जौदहा के ग्रामीण कमला देवी कमलेश कुमार हौसला प्रसाद जगतपाल राजपति सहित कई संख्या में ग्रामीणों ने शिकायत पर मंगलवार को जांच करने आए खाद्य निरीक्षक के समक्ष अपने अपने बयान दर्ज कराए जिससे भ्रष्ट कोटेदार व उसके समर्थकों में हड़कंप मच गया ।

No comments