महिलाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

महिलाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश वृहद पौधरोपण अभियान के तहत गोरखपुर वन प्रभाग एवं हेरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रामगढ़ में प्रस्तावित शक्ति वन स्थल पर पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया।शहर की विभिन्न संस्थाओं की महिलाओं ने कदंब, नीम व आम के पौधे लगाए। इन पौधों की देखभाल वन विभाग करेगा। इस मौके पर 11 हजार पौधे लगाए गए।  हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल, हेरिटेज वारियर्स की संयोजिका मल्लिका मिश्रा, मारवाड़ी युवा मंच की संगिनी शाखा से रीना अग्रवाल एवं बबीता चोखानी, जेसीआई गोरखपुर स्वराज से निशा सिंह एवं वसुंधरा सिंह, महिला सर्वोदय मण्डल से रजनी वाजपेयी, स्नेहित नारी संस्थान से सीमा पाण्डेय एवं निशि बाला श्रीवास्तव, जेसीआई मिड टाउन से पूजा गोयल, मारवाड़ी युवा मंच की उड़ान शाखा से खुशबू मोदी एवं दिशा टिबड़ेवाल, द एसोसिएशन आफ मैसोनिक लेडिज की पूनम खुल्लर एवं रचना दास, इनरव्हील क्लब की ओर से अध्यक्ष सोनिका नंदवाली, सोभना अग्रवाल, राधा सर्राफ, अनिता श्रीवास्तव, निकिता अस्थाना और माला श्रीवास्तव समेत 100 की संख्या में आई महिलाओं ने पौधे लगा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए विश्वास दिलाया कि वे अपने संगठन की ओर से पेड़ पौधे और पर्यावरण संरक्षण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगी।  कार्यक्रम के आखिर में डीएफओ विकास यादव एवं हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने 100 की संख्या में विभिन्न संगठनों से आई महिलाओं का आभार व्यक्त किया।

 कार्यक्रम में डीएफओ विकास यादव, उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जन, पर्यावरणविद भुवनेश्वर पाण्डेय, जेआरएफ मोनिका पाण्डेय, रेंजर तिनकोनिया रामसूरत यादव, मुख्यालय सुधीर कुमार, गोरखपुर संजय कुमार, वरिष्ठ सहायक माया दुबे, रंजना श्रीवास्तव, नीलम पाण्डेय, रुबीना नूरी, रितु कसौधन, अनामिका, श्वेता, अनुपम समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments