आडिट टीम के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आडिट टीम के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

 



संत कबीर नगर जिले में एक ऐसा हेड मास्टर भी है जो अपने कार्यों को लेकर सदैव सुर्खियों में बना रहता है मामला प्राथमिक विद्यालय सीकरी का है जहां पर तैनात हेड मास्टर राघवेंद्र सिंह अपने कार्यों को लेकर सदैव बखूबी अंजाम देते रहते हैं उसी कड़ी में ग्राम पंचायत सिकरी में उस समय  माहौल गरम हो गया जब हेड मास्टर राघवेंद्र सिंह आग बबूला होते हुए सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों को डांट फटकार लगाते हुए  प्राथमिक विद्यालय से बाहर निकालते हुए मेन गेट पर ताला लगाकर अंदर से ही गाली गुप्ता और लड़ाई पर आमद हो गया इतना ही नहीं उक्त हेड मास्टर द्वारा दीवाल कूदकर टीम के सदस्यों से भिड़ गया मौके पर मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों को भी अपशब्दों का बौछार करते हुए उन्हें भी सलाह दी कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मैं सदैव ट्रांसफर लेटर अपने साथ लेकर चलता हूं मैं चाहूं तो कोई भी चला सकता हूं जिससे शब्द टीम के सदस्यों द्वारा बैठक कैंसिल करते हुए पुनः मुख्यालय की तरफ वापस आ गया शायद उक्त हेड मास्टर को यह नहीं पता है कि सोशल ऑडिट टीम खलीलाबाद विकासखंड के नोडल अफसर का चार्ज उनके उच्चाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ही हैं काश अगर यह पता होता तो अपने पागलपन और दिवालियापन का सबूत नहीं देता हेड मास्टर। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मीडिया कर्मी द्वारा अवगत कराया गया उस को गंभीरता से लेते हुए महोदय द्वारा बताया गया कि टीम के सदस्यों ने यह लिखित प्रार्थना पत्र दिया था उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी,

No comments