धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

 


कानपुर,शराब का ठेका हटाने व मलिन बस्तियों का अधूरा पड़ा विकास शुरू करने की मांग को लेकर आप का भगवत दास घाट धरना कानपुर नगर के आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी/राज्य सभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर कानपुर नगर की मलिन बस्तियों धार्मिक स्थल , विद्यालयों के बाहर शराब के ठेके बंद करने, मलिन बस्तियों में अधूरे पड़े विकास कार्यों को,नाली खड़ंजा पानी की समस्याओं से निजात दिलाने मलिन बस्तियों का मालिकाना हक देने,नालों की सफाई कराने खुले नालों पर स्लेब डलवाने, विद्युत के पोल लगाकर उनमें एल ई डी लाईट लगवाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में मलिन बस्ती भगवत दास घाट पर धरना दिया महिला व पुरुषों के हाथों में शराब का ठेका बन्द करो, मलिन बस्तियों का मालिकाना हक दिया जाए, मलिन बस्तियों के अधूरे विकास कार्य शीघ्र पूरे कराए,खुले नाले की सफाई कराई जाए,खराब हैण्ड पम्प अविलंब ठीक कराएं, विद्युत पोल लगाकर उनमें एल ई डी लाईट लगवाने की कार्यवाही की मांग के नारे बाजी कर रहे थे , प्रर्दशन कारी आप के जुझारू महिला पुरुष जिला अध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में शराब के ठेके से उठकर पदयात्रा कर मण्डल आयुक्त कार्यालय कानपुर के सिविल लाइंस में मां मुख्यमंत्री ‌को सम्बोधित मांग पत्र सौंपा और चेतावनी दी कि नगर निगम के अधिकारी जनता की समस्याओं को अपने कार्यालय में नहीं मिलते है और नहीं समस्याओं का समाधान सिर्फ कागजों में होता है नाले सिर्फ कागजों में ही साफ हो रहे हैं इस की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी ठेके दारो को दण्डित किया जाए की मांग की आप के वरिष्ठ प्रवक्ता /पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया ने कहा कि यदि दोषी लोगों को दण्डित नहीं किया  गया तो आप कार्यकर्ताओं आर पार की लड़ाई लड़ेगा । जिला महासचिव शैलेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि पिछले 6जुलाई को मुख्य अभियंता ने मलिन बस्ती भगवत दास घाट के नाले की सफाई के ‌निरदेश के बाद भी मुख्य अभियंता कार्यालय के लिपिक राजेंद्र जायसवाल ने एक सप्ताह तक मुख्य अभियंता के निर्देश को दबा के रखा लापरवाही करने वाले लिपिक को निलम्बित करने की मांग की। आप के धरना व प्रदर्शन में मुख्य रूप से शामिल उमेश यादव शैलेन्द्र सिंह परिहार मदनलाल भाटिया रमेश सिहवानी,के पी त्रिपाठी इमितयाज अहमद संजीव निगम सैय्यद वसीम, करष्णा प्रजापति,सुखरानी, ज्योति श्रीवास्तव सिमरनजीत कौर रवि प्रताप सिंह कशिश सिंह चावला, मनिंदर सिंह अनिल गुप्ता आदि उपस्थित थे।


No comments