पुलिस द्वारा भारी मात्रा में चोरी के सामानों के साथ 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, चोरी की 04 घटनाओं का सफल अनावरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस द्वारा भारी मात्रा में चोरी के सामानों के साथ 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, चोरी की 04 घटनाओं का सफल अनावरण



सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में चोरी के सामानों के साथ 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, चोरी की 04 घटनाओं का सफल अनावरण की रात्रि को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत शिवापार चौराहे पर स्थित राजेश कुमार चौधारी पुत्र रामचेत चौधरी निवासी शिवापार पोस्ट चन्दहर थाना कोतवाली खलीलाबाद की कपड़े की दुकान के पीछे की दीवाल काटकर दुकान में रखा 105 पीस कपड़ा व 02 हजार रुपये के कास्मेटिक समान व 40 हजार रुपये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नकद चोरी कर लिए गए जिसके उपरान्त वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 99/2022  धारा 380 भदावि का अभियोग पंजीकृत किया गया था थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत मनोज कुमार पुत्र सुरेश चन्द निवासी ग्राम पटखौली स्थित पारस हास्पिटल के सामने स्थित मकान से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 01 अदद लैपटाप, 01 अदद सोने की सीकड़, चाँदी के पायल, 10,000 रु0 नकद चोरी कर लिए गए थे जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 289/2022 धारा 457/308 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । 

वादी अजय कुमार सिंह पुत्र फूलचन्द सिंह निवासी मटिहना निकट अम्बेडकर पार्क थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा सूचना दिया गया कि उनके घर  की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी व उनके भाई इन्द्रजीत सिंह के घर में घुसकर 01 अदद सोने का हार, 04 पीस सोने की चूड़ी, 05 अदद सोने की अंगूठी, 01 अदद सोने की चेन, 04 अदद कान का टप्स, 01 जोड़ी चांदी का पायल, 01 अदद पाजेब, 01 अदद सैंमसंग टैबलेट, 01 अदद गैस चूल्हा, 01 अदद बच्चों की सोने की चैन, 04 पीस सोने का झाला, 69 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 292/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया  वादी सुनील कुमार वर्मा पुत्र स्व0 भगवान दास निवासी अचवापुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि उनके घर से दिनांक 07.06.2022 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा 01 अदद सोने की चेन, 03 अदद पायल, 02 अदद पाजेब, 01 अदद मंगलसूत्र, 01 अदद एलसीडी टीवी व 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 316/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद विजय नरायण प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा  मुखबिर की सूचना पर भैसहियां गाँव के दक्षिण रेलवे क्रासिंग के पास से इनोवा कार मे सवार 02 व्यक्तियों 1-कलाम उर्फ इमरान पुत्र रुस्तम अली निवासी नगर चिरैया ढाला थाना कोतवाली देवरिया जनपद देवरिया हाल पता – भटपुरवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर 2- शकील अमहद पुत्र गरीब निवासी गड़सरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर  को थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत पंजीकृत मु0अ0सं0 99/2022, मु0अ0सं0 292/2022, मु0अ0सं0 289/2022, मु0अ0सं0 316/2022 से सम्बन्धित  चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया

No comments